WI vs PNG : टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने किया जीत के साथ आगाज, पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया

WI vs PNG: वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. हालांकि एक समय ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज ये मैच गंवा देगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
WI vs PNG T20 World Cup 2024

WI vs PNG T20 World Cup 2024( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

WI vs PNG T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ आगाज किया है. वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से मात दिया. पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 136 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 42 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि ब्रैंडन किंग ने 34 और निकोलस पूरन ने 27 रनों का योगदान दिया. पापुआ न्यू गिनी के लिए कप्तान असद वाला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. वहीं एली नाओ, चाड सोपर और जॉन करिको को 1-1 सफलता मिली. 

137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने दूसरे ही ओवर में जॉनसन चार्ल्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, जो अपने टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में गोल्डन डक का शिकार बने. इसके बाद निकोलस पूरन बड़ा शॉट खेलने चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. पूरन ने 27 गेंद में 27 रन बनाए. इसके बाद बाद ही पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने ब्रैंडन किंग को 34 रन के स्कोर चलता किया

इसके बाद कप्तान रोवमैन पावेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 15 रन बनाए आउट हो गए. शेरफान रदरफोर्ड भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रॉस्टन चेज आखिरी तक क्रीज पर रहे और आंद्रे रसेल ने दूसरे छोर से जिम्मेदारी संभाली. 18वें ओवर में 18 रन बटोरते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी जीत लगभग पक्की कर ली थी. 19वें ओवर में 13 रन बटोर कर वेस्टइंडीज ने 6 गेंद शेष रहते टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच जीत लिया है.

ऐसी रही पापुआ न्यू गिनी की पारी

पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 136 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सेसे बाउ ने बनाए. उन्होंने 43 गेंद में 50 रन की अहम पारी खेली. जिसमें  6 चौके और 1 छक्के शामिल थे. खराब शुरुआत के बाद पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. हालांकि पिच स्पिन गेंदबाजों की खूब मदद कर रही थी, लेकिन ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट अल्ज़ारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने लिए. दोनों ने अपने-अपने स्पेल में 2-2 विकेट चटकाए.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 T20 WORLD CUP LIVE T20 World Cup WI vs PNG west indies WI vs PNG T20 World Cup 2024 Papua New Guinea wi vs png t20 west indies vs papua new guinea romario shepherd andre russell rovman powell
Advertisment
Advertisment
Advertisment