T20 World Cup: 21 जून को टी 20 विश्व कप 2024 का सुपर 8 मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के अंतर्गत मैच 28 रन से जीता. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 140 रन बनाए थे. 11.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन बनाए थे. इस समय बारिश शुरु हो गई. काफी देर इंतजार के बाद अंपायरों ने ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस मेथड से विजेता घोषित कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैट्रिक विकेट लेने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. टी 20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले कमिंस कुल 7 वें और ब्रेट ली के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज हैं. आईए जानते हैं कि टी 20 विश्व कप के किस एडिशन में सर्वाधिक बार हैट्रिक आई है और किन 7 गेंदबाजों ने अब तक टी 20 विश्व के इतिहास में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.
टी 20 विश्व कप 2021 में सर्वाधिक हैट्रिक
टी 20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. 2024 टी 20 विश्व कप का 9 वां एडिशन है. अबतक टी 20 विश्व कप के इतिहास में कुल 7 बार हैट्रिक आई है. सबसे ज्यादा हैट्रिक टी 20 विश्व कप 2021 में आई है जो 7 वां एडिशन था. 2021 में तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक ली थी. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
इन 7 गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक
टी 20 विश्व कप में अबतक कुल 7 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. इसके बाद आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ, यूएई के कार्तिक मयप्पन ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ, आयरलैंड के जोश लिटिल ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और पैट कमिंस ने टी 20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs SA : नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल
Source : Sports Desk