टी20 वर्ल्ड कप 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसका छठा मुकाबला शुक्रवार को खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रनों की पारी खेली. इस पारी की बदौलत बाबर आजम ने विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
आपको बता दें कि नाबाद 87 रनों की बदौलत बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरा किया. बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल की 81 पारियों में तीन हजार रन पूरा किया. इसी के साथ विराट कोहली की बराबरी कर ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल की 81 पारियों में ही तीन हजार रन पूरा किया था. सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल हो गया.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुशी से झूमी टीम इंडिया!
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं. मार्टिन गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल की 101 पारियों में तीन हजार रन पूरे किए थे. वहीं इस लिस्ट में चौथे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल की 108 पारियों में तीन हजार रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पॉल स्टर्लिंग हैं. पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल की 113 पारियों में तीन हजार रन पूरे किए थे. टी20 क्रिकेट में बाबर आजम दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं. बाबर आजम के टी20 रैंकिंग की बात करें तो टी20 रैंकिंग में इस वक्त तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: T20I में इन खिलाड़ियों ने मिस किए इतने मुकाबले, कैसे होगा बेड़ा पार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो, बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल के 86 मैचों की 81 पारियों में 43.99 की औसत से 3035 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम दो शतक और 27 अर्धशतक जड़ चुके हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं.