T20 World Cup में इन खिलाड़ियों की दहशत, जड़ें हैं सबसे ज्यादा छक्के

टी20 वर्ल्ड कप में चौकों और छक्कों की बरसात होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरु होने से पहले हम आपको बताएंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
T20 World Cup

T20 World Cup ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का काउंटडाउन शुरु चुका है. टी20 वर्ल्ड 2022 की शुरुआत होने में सिर्फ दो दिन का वक्त बाकी है. सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गईं हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. बल्लेबाज नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं, तो वहीं गेंदबाज भी अपनी अंगुलियों को गेंद पर फिरा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में चौकों और छक्कों की बरसात होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरु होने से पहले हम आपको बताएंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है. 

टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप का वर्ल्ड कप होता है. जहां बल्लेबाज फटाफट अंदाज में चौकों और छक्कों की बरसात करके फैंस का दिल जीत लेता है. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड युनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों की 31 पारियों में 63 छक्के जड़कर पहले नंबर पर हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम दर्ज है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अचानक ली बड़ी एंट्री, रोहित की बढ़ी टेंशन!

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों की 28 पारियों में 593 रन बनाए हैं. इस दौरान युवराज सिंह के बल्ले से 33 छक्के और 38 चौके निकले हैं. युवराज सिंह को सिक्सर किंग भी कहा जाता है. साल 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए स्टुअर्ड ब्रॉड की गेंद पर 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. तभी से युवराज सिंह का नाम सिक्सर किंग पड़ गया. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी साबित होंगे एक्स फैक्टर

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शन वाटसन हैं. शेन वाटरन टी20 वर्ल्ड कप की 24 मैचों की 22 पारियों में 31 छक्के जड़े हैं, शेन वाटसन ने 41 चौके भी जड़े हैं. इस लिस्ट में चौथे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की 33 मैचों की 30 पारियों में 847 रन बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से 31 छक्के और 80 चौके निकले हैं. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. डेविड वार्नर टी20 वर्ल्ड कप में 30 मैचों में 301 छक्के जड़े हैं. 

Source : Sports Desk

India vs Pakistan IND vs PAK Rohit Sharma T20 World Cup t20-world-cup-2022 Most Sixes In T20 World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment