T20 World Cup: पाक के खिलाफ पंत या कार्तिक? किसके साथ जाएंगे रोहित शर्मा, आज हो जाएगा साफ!

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne) में खेलेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
1 1662818460

Rishabh Pant, Dinesh Karthik( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

T20 World Cup 2022 Rishabh Pant vs Dinesh Karthik: टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne) में खेलेगा. लेकिन इससे पहले मिशन टी20 वर्ल्ड की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया को आईसीसी द्वारा आयोजित दो वॉर्मअप मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप मैच आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा (Gaba Stadium) स्टेडियम में भारतीय समयानुसार  9:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kholi) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खेलने की उम्मीद है. रोहित खेलते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि उनके साथ केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करते नजर आएंगे. 

पंत या कार्तिक कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक किसको जगह मिलनी चाहिए इसकी चर्चा काफी महीनों से हो रही है. कई एक्सपर्ट और दिग्गज इसपर अपनी-अपनी राय देते रहते हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन वह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इतने बड़े मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं यह देखने वाली बात होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'भारत की हालत...' पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उठाए टीम इंडिया पर सवाल

वहीं दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में एक फिनिशर की भूमिका में रखा गया है. उन्होंने अपनी फिनिशर वाली भूमिका को अच्छे से निभाया भी है. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए यह तय करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए है. हालांकि आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले में इस बात के संकेत मिल जाएंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा पंत या कार्तिक में से किसके साथ जाएंगे. 

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी. 

Source : Roshni Singh

India vs Pakistan Team India Rishabh Pant Rohit Sharma Indian Cricket team t20-world-cup-2022 ind-vs-aus dinesh-karthik ind vs pak t20 world cup 2022 Rishabh pant vs Dinesh Karthik India vs Australia practices match IND VS AUS Practices Match भारत बनाम पा
Advertisment
Advertisment
Advertisment