T20 World Cup: T20I में इन खिलाड़ियों ने मिस किए इतने मुकाबले, कैसे होगा बेड़ा पार

दूसरी और जो भी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने हैं. वो खिलाड़ी इस साल ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं. ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान कठिनाई हो सकती है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India T20 World Cup 2022

Team India T20 World Cup 2022( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. कप्तान रोहित शर्मा टीम का बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन टीम में बैलेंस बन नहीं पा रहा है. क्योंकि जब भी टीम बैलेंस में आने के करीब होती है, तो कोई न कोई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो जा रहा है. रविंद्र जडेजा चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे कि जसप्रीत बुमराह के रूप में गुरूवार को टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा. खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए चुनौती तो है ही, वहीं दूसरी और जो भी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने हैं. वो खिलाड़ी इस साल ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं. ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान कठिनाई हो सकती है. 

टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस साल टी20 इंटरनेशनल में 10 से ज्यादा मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है. कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कंधों पर है. अब हम आपको बताते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन इस साल 10 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था. लेकिन गुरुवार को चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. जसप्रीत बुमराह इस 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जबकि टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन खिलाड़ी आर अश्विन का नाम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल है. आर अश्विन इस साल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. 

टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अब एकदम फिट हैं और द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं. केएल राहुल इस साल 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले मिस किए हैं. खास बात यह है कि इस वक्त केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं, और उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं. केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस साल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. लेकिन विराट कोहली को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. क्य़ोंकि एशिया कप से ही विराट कोहली के बल्ले से रन निकल रहा है. 

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और दीपक हूडा भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ी इस साल 18-18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. अर्शदीप सिंह इस साल खेले गए कुछ मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है. वहीं दीपक हूडा को भी जब मौका मिला है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप के बाद बज जाएगा आईपीएल का बिगुल, आया बड़ा अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. जबकि हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अक्षर पटेल 15 तो हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत 12-12 मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में अब देखना है कि भारतीय स्क्वाड से जिन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

Team India Rishabh Pant Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup hardik pandya t20-world-cup-2022 kl-rahul Jaspreet Bumrah
Advertisment
Advertisment
Advertisment