टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंचने में सफल हुई. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम चार विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) ने 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चौथी बार आमने-सामने हुए, लेकिन परिणाम नहीं बदला. न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में चौथी बार पाकिस्तान (Pakistan) से हारी है. पाकिस्तान की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान के दोनो सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफलता हासिल की है. शाहीन शाह आफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी कर पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पहुंचाने में योगदान दिया है.
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. बाबर आजम (Babar Azam) ने भी 42 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की कप्तानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हरीस ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला. शान मसूद (Shan Masood) ने नाबाद 3 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई.
पाकिस्तान (Pakistan) की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह आफरीदी से कराई. शाहीन शाह आफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने चार ओवर की गेंदबाजी की 24 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने दो ओवर की गेंदबाजी की 12 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिली.
HIGHLIGHTS
- न्यूजीलैंड नहीं बदल पाई इतिहास
- बाबर और रिजवान ने खेली मैच जिताऊ पारी
- शाहीन शाह आफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की
Source : Sports Desk