टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया बुधवार को सुपर 12 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एडिलेड के ओवल मैदान पर आमने-सामने होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का अब तक का सफर शानदार रहा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज किया था. इसके बाद टीम इंडिया, नीदरलैंड को भी 56 रनों से हराने में सफल हुई. वर्ल्ड कप का अपना तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. सेमीफाइनल के मद्देनजर टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी खास है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है तो प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर आ जाएगी. जबकि बांग्लादेश की टीम भी इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है तो बांग्लादेश भी पहले पायदान पर चली जाएगी. क्योंकि दोनों टीमों के प्वाइंट्स बराबर हैं. ऐसे में टीम इंडिया को सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले ये क्या बोल गए शाकिब अल हसन, डाल दिए हथियार
टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल ही करते हुए नजर आएंगे. कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे. नंबर तीन पर विराट कोहली ही खेलेंगे, जबकि नंबर चार की पोजिशन सूर्यकुमार यादव की रहेगी. नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज अगर दिनेश कार्तिक फिट हो जाएंगे तो उनको ही टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन कार्तिक फिट नहीं होते हैं तो प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बताया- बतौर कप्तान सबसे बड़ी लर्निंग क्या रही
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दीपक हूडा को शामिल किया गया था. लेकिन अब अक्षर पटेल को फिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी शामिल किया जा सकता है. टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर आर अश्विन को टीम में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
Source : Sports Desk