टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर राउंड मुकाबले में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला जीत चखा है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पांच विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर करने में सफल हुई. जवाब में बांग्लादेश की टीम 101 रन पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए रिली रोसे ने शतकीय पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका की टीम से कप्तान टेंबा बावुमा और क्विंटन डीकॉक सलामी बल्लेबाजी करने आए. टेंबा बावुमा जल्द ही पवेलियन वापस चले गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डीकॉक ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रिली रुसो ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले. रुसो की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई.
Source : Sports Desk