Team India T20 World Cup 2022: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. इंग्लैंड (England) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना सपना ही रह गया. टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी स्वदेश वापस लौट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम और 4 स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे.
टीम इंडिया के मैनेजमेंट के सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि जिन खिलाड़ियों को स्वदेश वापस लौटना है. वह अलग-अलग ग्रुप में आज और कल वापस लौट रहे हैं. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत 7 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं जिन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है वो वहीं से सीधे न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वनडे सीरीज और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Team India: हार के बाद विराट कोहली-केएल राहुल समेत ये खिलाड़ी हुए भावुक, लिखा इमोशनल पोस्ट
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
टी20 के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
वनडे के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
भारत-न्यूजीलैंड का टी20 शेड्यूल
पहला टी-20, 18 नवंबर, शुक्रवार, वेलिंगटन
दूसरा टी-20, 20 नवंबर, रविवार, माउंट माउंगानुई
तीसरा टी-20, 22 नवंबर, मंगलवार, ऑकलैंड
भारत-न्यूजीलैंड का वनडे शेड्यूल
पहला वनडे, 25 नवंबर, शुक्रवार, ऑकलैंड
दूसरा वनडे, 27 नवंबर, रविवार, हैमिल्टन
तीसरा वनडे, 30 नवंबर, बुधवार, क्राइस्टचर्च
यह भी पढ़ें: 'घर में 7 बुजुर्ग तो होगी दिक्कत', अजय जडेजा ने Rohit Sharma के लिए कह दी चुभने वाली बात
Source : Sports Desk