T20 World Cup Team India: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी शामिल थे. लेकिन पीठ में चोट के चलते उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. उसके बाद स्टैंडबाय में रखे दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट कौन बनेगा इसका सवाल सभी फैंस के मन में था. लेकिन अब इन सभी सवालों का जवाब मिल गया है. अब मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और टीम से जुड़ेंगे.
बता दे कि टीम इंडिया (Team India) मिशन टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच गई है. यहां टीम इंडिया बीसीसीआई द्वारा आयोजित दो वॉर्मअप के पहले मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को हराया है. दूसरा मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. उसके बाद टीम इंडिया आईसीसी द्वारा आयोजित दो ऑफिसियल वॉर्मअप मैच खेलेगी. यह दोनों मैच 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगी.
गुरुवार को उड़ान भरेंगे, शमी, शार्दुल और सिराज
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर गुरुवार (13 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. इसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि मोहम्मद शमी को ही टीम में शामिल किया जाएगा, क्योंकि मोहम्मद शमी के पास बड़े मैचों का अनुभव है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर .
Source : Sports Desk