टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो फाइनल में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही है. रोहित एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. रोहित शर्मा सेमीफाइनल मुकाबले में किन 11 खिलाड़यों को टीम में जगह दे सकते हैं, आइए जानते हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में संभावित एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल ही रहेंगे. नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे. विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी शानदार रहा है. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव का स्थान फिक्स है. नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उम्मीद है कि सेमीफाइनल में भी हार्दिक पांड्या बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चला तो, फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाक!
विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक नंबर छ: पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर शामिल किया है. दिनेश कार्तिक के बल्ले से अब तक वैसी पारी देखने को नहीं मिल पाई है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. सेमीफाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी आती है, तो उम्मीद है कि तूफानी पारी देखने को मिल सकती है. प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने इस एक गलत फैसले से गंवाया वर्ल्ड कप, खूब पछताएंगे विलियमसन
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
Source : Sports Desk