Team India T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया (Team India) बाहर हो गई है. एडिलेड में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए दूसरे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की किस्मत फिर से धोखा दे गई और 15 साल बाद टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. इस हार के बाद टीम इंडिया के स्टार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), केएल राहुल (KL Rahul), सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'घर में 7 बुजुर्ग तो होगी दिक्कत', अजय जडेजा ने Rohit Sharma के लिए कह दी चुभने वाली बात
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं, लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं और ग्रुप के तौर पर बेहतर होंगे. स्टेडियम में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए हर एक फैन का शुक्रिया. इस जर्सी को पहनकर और इस देश के लिए खेलकर मुझे हमेशा गर्व होता है.'
We leave Australian shores short of achieving our dream and with disappointment in our hearts but we can take back a lot of memorable moments as a group and aim to get better from here on. pic.twitter.com/l5NHYMZXPA
— Virat Kohli (@imVkohli) November 11, 2022
हार्दिक ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इनके साथ संदेश में लिखा, 'निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं. हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार कर पाना मुश्किल है. मैंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का आनंद उठाया है. हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिए लड़ाई लड़ी. हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और मेहनत के लिये शुक्रिया.'
उन्होंने अपने फैंस के लिए आगे लिखा, 'हमारे फैंस के लिए जिन्होंने हमें हर जगह समर्थन दिया, हम हमेशा उनके आभारी हैं. यह होना नहीं चाहिए था, लेकिन हम इस पर विचार करेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे.'
To our fans who backed us everywhere we went, we’re forever grateful. It wasn’t meant to be but we’ll reflect and keep fighting. 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/smFBRuTd3J
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 10, 2022
टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने भी इमोशनल ट्वीट किया है.
— K L Rahul (@klrahul) November 11, 2022
Hurtful loss.
Forever grateful to our fans who create electrifying atmosphere, no matter where we play. Thankful for the undying support for each other, proud of the hardwork put in by this team &support staff.
Proud to play for my country🇮🇳
We will reflect &come back stronger! pic.twitter.com/EeuLz45kgl— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) November 11, 2022
We always thrive and pride ourselves to give our best to win games for our country and will continue to do so.
Not the result we wanted but we march on together.Cant thank enough the fans all over for their continuous support and good wishes. 🇮🇳 pic.twitter.com/rc8ehqgCnY
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 11, 2022
Source : Sports Desk