T20 World Cup 2024 Video : आखिरकार वो दिन आ गया, जिसका 140 करोड़ भारतवासी सालों से इंतजार कर रहे थे. भारत ने बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराकर खिताबी जीत अपने नाम कर ली है. लगातार 8 मैच जीतकर चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में बिना एक भी मैच गंवाए ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस मूमेंट को हर भारतीय खिलाड़ी ने जिया और खूब सेलिब्रेशन हुआ. आइए आपको 10 वीडियोज दिखाते हैं, जो हमेशा-हमेशा के लिए फैंस के जहन में बस गई है...
भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी और लगातार 8 मैच जीतकर ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही. भारत ये कारनामा करने वाला पहला देश बन गया है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में बिना मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है. टीम इंडिया से पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था.
भारत ने इस फाइनल मैच में 176/7 रनों का टोटल बनाया था. ये टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत के इस स्कोर में विराट कोहली की 76 रनों की पारी, अक्षर पटेल की 47 रन और शिवम दुबे के 27 रन काफी अहम रहे.
विराट-रोहित ने लिया संन्यास (Virat Koli Rohit Sharma)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जहां, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट ने इसका ऐलान किया, वहीं रोहित ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान कर दिया वह अब वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. हालांकि, ये दोनों ही दिग्गज आपको वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. इतना ही नहीं आईपीएल में भी दोनों एक्शन में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni Post : 'बढ़ गईं थीं हार्टबीट...', भारत की खिताबी जीत पर धोनी का पोस्ट आते ही हुआ वायरल, जानें क्या-क्या लिखा
यहां देखें वीडियोज
Rohit Sharma's celebration after winning the T20I World Cup 🥺
- CAPTAIN, LEADER, LEGEND. 🇮🇳 pic.twitter.com/IHqIiuSZTb
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2024
VIDEO OF THE DAY. ❤️
- Virat Kohli, Rohit Sharma & other players lifting Rahul Dravid to give him a perfect farewell. 🥺 pic.twitter.com/RLwhMVCcbB
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2024
I am an early 90’s kid! This is my ❤️moment!#RahulDravid pic.twitter.com/jYqnnhlWii
— Maitreyi Shrikant Jichkar (@MaitreyiJichkar) June 29, 2024
Source : Sports Desk