Rohit Sharma T20 World Cup 2024 Win Video: 17 साल के बाद भारत एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना. बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल स्टेडियम में 140 करोड़ भारतीय का सपना पूरा हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बिना एक भी मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है. इस जीत में सभी भारतीय खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को इस जीत का सबसे ज्यादा श्रेय जाता है. भारतीय कप्तान ने पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को संजोये रखा और वर्ल्ड कप दिलाई. इस मूमेंट को हर भारतीय खिलाड़ी ने जिया और खूब सेलिब्रेशन हुआ. वहीं रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद अपने साथ-साथ भारतीय फैंस को भी रुला दिया. 140 करोड़ भारतीयों का अपने कप्तान रोहित शर्मा पर गर्व है.
भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिना एक भी मैच हारे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है. भारत पहला देश बन गया है जो लगातार 8 मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया से पहले ऐसा कारनामा कोई और टीम नहीं कर सकी है.
भारत ने इस फाइनल मैच में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है. विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल की 47 रन और शिवम दुबे के 27 रन टीम के लिए काफी अहम साबित हुआ.
विराट-रोहित ने लिया संन्यास (Virat Koli Rohit Sharma)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर कब्जा जमाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जहां, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट ने इसका ऐलान किया, वहीं रोहित ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का अबतक टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. दोनों ने कई मौकों पर भारत को यादगार जीत दिलाई है. हालांकि, ये दोनों ही दिग्गज आपको वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. इतना ही नहीं आईपीएल में भी दोनों एक्शन में दिखेंगे.
These are the moments why we pay our internet bills for! 🥹#T20WorldCupOnStar #T20WorldCup2024 #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/DyBPjxbKaM
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
Source : Sports Desk