T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब समाप्त होने वाले हैं. 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले शुरु हो जाएंगे. सुपर 8 में ग्रुप स्टेज की 4 ग्रुप की 20 टीमों में कौन सी 8 टीमें जाएंगी इस पर बहुत हद तक स्पष्टता दिख रही है. अगरे एक दो दिन में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. वैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए, अफगानिस्तान सुपर 8 में पहुँच चुकी हैं. अगली दो टीमें बांग्लादेश और इंग्लैंड हो सकती हैं. इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने कहा है कि इस विश्व कप में कई टीमें शानदार खेल दिखा रही हैं. लेकिन मुझे लगता है कि टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. बता दें कि आईसीसी के पिछले 2 फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था.
24 जून को महामुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल होगा या नहीं इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन इन दोनों टीमों के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबले का स्टेज सज चुका है. 24 जून को सुपर 8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा.
भारत के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका
आईसीसी इवेंट के फाइनल मुकाबलों की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वनडे विश्व कप फाइनल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेला गया है. इन तीनों ही मौकों पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.
अगर टी 20 विश्व कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना होता है तो भारतीय टीम के पास दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतने के साथ ही आईसीसी के फाइनल इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम के समर्थन में उतरे शाहिद अफरीदी, टीम में सुधार के लिए दिए टिप्स
Source : News Nation Bureau