T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान को अकेले दम पर धूल चटा सकते हैं टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर, एकतरफा कर सकते हैं मैच

IND vs PAK T20 World Cup 2024 : 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच को एकतरफा बना सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya Suryakumar Ind vs PAK Records

Hardik Pandya, Suryakumar ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद क्रिकेट के महाकुंभ का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. फैंस बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहने वाली हैं. 

पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी

9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में इन तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी. वो तीन खिलाड़ी हैं विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव. इनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. अगर ये तीनों उस दिन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत पाकिस्तान को एकतरफा हरा सकता है.

यह भी पढ़ें: Aaron Jones : अमेरिका के एरोन जोन्स ने किया वो कारनामा, आज तक नहीं कर पाए विराट-रोहित जैसे दिग्गज

विराट कोहली

विराट कोहली ने साल 2009 से 2023 तक अबतक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 26 मुकाबले खेले हैं. इन 26 मैचों में उन्होंने 108.97 की स्ट्राइक रेट से 1166 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 111 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन 183 रन है.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने साल 2016 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ अबतक कुल 13 मुकाबले खेल चुके हैं. इन 13 मैचों में उनके बल्ले से कुल 293 रन निकले हैं. उनका बेस्ट स्कोर 87 रन है. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ इन 13 मैचों में 19 विकेट भी हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 8 रन देकर 3 विकेट है.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं. उन्होंने अबतक पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 मुकाबले खेले हैं. इन 4 मैचों में उन्होंने 123.91 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए हैं, लेकिन फिर भी सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वह अकेले दम पर मैच को पलट सकते हैं.

Source : Sports Desk

India vs Pakistan T20 WORLD CUP 2024 Virat Kohli T20 World Cup hardik pandya India vs Pakistan Live SURYAKUMAR YADAV Suryakumar Yadav vs Pakistan virat kohli vs Pakistan hardik Pandya vs Pakistan virat kohli vs Pakistan record
Advertisment
Advertisment
Advertisment