T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने 3 मैच जीतकर सुपर 8 में जगह बना ली है. भारतीय टीम ग्रुप ए में पहले नंबर पर है. टीम इंडिया को एक और मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है. इस मैच पर बारिश का साया है. अगर ये मैच होता है तो पूरी संभावना है कि भारतीय टीम इसे जीतकर 8 अंक के साथ टेबल टॉपर रहते हुए सुपर 8 में पहुँचेगी. अगर बारिश होती है और अंक बंटते हैं तब भी भारतीय टीम 7 अंक के साथ टेबल टॉप रहते हुए सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेगी. अब बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम को सुपर 8 में किन टीमों से टक्कर मिलेगी.
सुपर 8 में किन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया
सुपर 8 के मैच 19 जून से शुरु हो रहे हैं. भारतीय टीम का सुपर 8 में पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबडोस में होगा. सुपर 8 का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ये मैच एंटीगुआ में खेला जाएगा. बांग्लादेश फिलहाल ग्रुप में डी में दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम का तीसरा और आखिरी सुपर 8 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को होगा. ये मैच सेंट लुसिया में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया बी ग्रुप में नंबर पर स्थान पर है.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के बीच भारत लौटेंगे टीम इंडिया के ये 2 स्टार खिलाड़ी, जानें क्या है वजह
सुपर 8 का ऐसा है फॉर्मेट
ग्रुप स्टेज के 4 ग्रुप की टॉप 8 टीमों को सुपर 8 में 2 ग्रुप में 4-4 की संख्या में बांटा जाएगा. प्रत्येक ग्रुप की सभी 4 टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी और टेबल में नंबर एक और 2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. बता दें कि टी 20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 27 जून को सुबह 6 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल शाम 8 बजे से खेला जाएगा. विश्व कप के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक पहले सेमीफाइनल के लिए बारिश की स्थिति में रिजर्व डे रखा गया है जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिडर्व डे नहीं है. फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- BAN vs NED: बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रनों से हराया, सुपर-8 की उम्मीद रखी जिंदा
Source : News Nation Bureau