T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बिना एक भी मैच हारे ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी. हालांकि, इस टूर्नामेंट के साथ ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन, क्या आपको पता है कि इसके अलावा भी 2 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनके लिए ये टूर्नामेंट आखिरी टी-20 इवेंट रहा.
3 भारतीयों ने लिया रिटायरमेंट
An Era Comes To An End in T20Is! 😢
The Aura Will Stay Forever! ☺️
2️⃣ Legends of the game 🙌
45 🤝 18
Thank you, Rohit Sharma and Virat Kohli 🫡 🫡#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/SD7wCmofZO
— BCCI (@BCCI) June 30, 2024
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की खिताबी जीत के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20I क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके अगले दिन रविंद्र जडेजा ने भी T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कहना गलत नहीं होगा कि भारत के T20I क्रिकेट में एक दौर का अंत हुआ है. वहीं इस टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भी खत्म हो गया है.
विराट कोहली ने भारत के लिए 125 T20I मैच खेले, जिसमें 4188 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 159 T20I मैचों में 4231 रन बनाए. वहीं, रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 74 टी-20 मैच खेले, जिसमें 515 रन बनाए और 54 विकेट चटकाए.
ट्रेंट बोल्ट ने भी लिया रिटायरमेंट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भी आखिरी रहा. उन्होंने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ट्रेंट बोल्ट ने खुद ही इस बात का ऐलान युगांडा के मैच के बाद कर दिया था कि ये टूर्नामेंट उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है.
डेविड वॉर्नर ने कहा अलविदा
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ खास नहीं रहा. चैंपियन बनने की दावेदार मानी जा रही ये टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी और भारत के हाथों मिली हार के साथ उनके लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया. इसी के साथ डेविड वॉर्नर के शानदार क्रिकेट करियर का भी अंत हो गया है.
वॉर्नर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे और अब उन्होंने T20I को भी अलविदा कह दिया है. हालांकि, उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ये भी कहा है कि अगर उन्हें जरूरत होगी, तो वह लौटेंगे. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के इच्छुक लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Team India Schedule : वर्ल्ड कप खत्म अब अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया? देखें जुलाई-अगस्त का फुल शेड्यूल
Source : Sports Desk