T20 World Cup 2024 Prize Money : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है. इस मैच को जीतने पर ना केवल टीम इंडिया को चमचमाती ICC ट्रॉफी मिली बल्कि उन्हें करोड़ों रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. वहीं, हारने वाली अफ्रीकी टीम पर भी पैसों की झमाझम बारिश हुई. आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी ने किस टीम को कितने पैसे दिए...
भारत को प्राइज मनी में मिले 20 करोड़ से अधिक
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को प्राइज मनी के रूप में आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल प्राइज मनी 11.25 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन 93.51 करोड़ रुपये रखी थी. ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया को प्राइज मनी के रूप में 2.45 मिलियन डॉलर यानी कि 20.36 करोड़ रुपए मिले हैं. जबकि रनरअप रही साउथ अफ्रीकी टीम पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्हें 10.64 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले.
अफगानिस्तान को भी मिले करोड़ों
भारत, साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया था. मगर, दोनों ही टीमें फाइनल तक नहीं पहुंच सकीं. ऐसे में इंग्लैंड और अफगानिस्तान को ICC प्राइज मनी के तौर पर 6.54 करोड़ रुपए मिले हैं.
हर टीम को मिले करोड़ों
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों को आईसीसी ने प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये दिए हैं. फिर चाहें वह खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया हो या फिर आकिरी स्थान पर रही टीम. आपको बता दें, इसमें 9वें से 12वें स्थान वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 1.87 करोड़ रुपए मिले हैं. पहले और दूसरे राउंड की जीत पर 25.89 लाख रुपए मिले हैं.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni Post : 'बढ़ गईं थीं हार्टबीट...', भारत की खिताबी जीत पर धोनी का पोस्ट आते ही हुआ वायरल, जानें क्या-क्या लिखा
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : रोहित से द्रविड़ तक किसने कैसे मनाया जश्न, ये 10 वीडियो छू लेंगे आपका दिल
Source : Sports Desk