T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से ठीक पहले नेपाल क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने टी20 वर्ल्ड कप मिस कर सकते हैं, इसकी वजह है कि यूएसए ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया है. हालांकि नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने 23 वर्षीय संदीप को स्क्वाड में शामिल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन यूएस एम्बेसी ने दूसरी बार उनकी वीजा की अर्जी नामंजूर कर दी है. लामिछाने नेपाल टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं, लेकिन अब रोहित पौडेल आगामी वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
संदीप को लेकर हुआ था नेपाल में प्रोटेस्ट
बता दें कि कुछ दिन पहले यूएस एम्बेसी ने संदीप लामिछाने को वीजा देने के मना कर दिया था. इसके बाद संदीप को वीजा दिए जाने के समर्थन में नेपाल में क्रिकेट फैंस ने प्रोटेस्ट भी किया था. इसके अलावा खेल मंत्रालय ने लेग स्पिन गेंदबाज लामिछाने के साथ काठमांडू में यूएस एम्बेसी अधिकारियों के साथ इंटरव्यू भी करवाया था, लेकिन ये सारी कोशिश विफल रही. बताया जा रहा है कि संदीप को वीजा नही देने के पीछे का यह है कि यूएसए जाने के बाद वो शायद वापस नहीं आना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ये 5 खिलाड़ी आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते आएंगे नजर! 2 भारतीय भी शामिल
संदीप के कारण टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में थे सिर्फ 14 खिलाड़ी
कुछ दिन पहले ही संदीप लामिछाने को रेप केस में कोर्ट से क्लीन चिट मिली है. ऐसे में नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 के बजाय सिर्फ 14 खिलाड़ियों की स्क्वाड की घोषणा की थी. इस संबंध में टीम के सेलेक्शन कमेटी के सदस्य दीपेंद्र चौधरी का कहना था कि उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ 14 प्लेयर्स का स्क्वाड घोषित किया और संदीप लामिछाने के इंतज़ार के लिए आईसीसी ने भी हामी भर दी थी, लेकिन लामिछाने की सब उम्मीदें धरी की धरी रह गई हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल का स्क्वाड: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार शाह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह, ललित राजबंशी, करन केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीश जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढाकल, कमल सिंह.
Source : Sports Desk