T20 World Cup 2024 Super-8 Groups : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेड के मुकाबले जल्द ही समाप्त हो जाएंगे. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हालांकि सिर्फ 8 टीमें ही सुपर-8 में पहुंचेंगी. अबतक भारत समेत कुल 7 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं बांग्लादेश और नेपाल के मैच से आठवीं टीम भी कंफर्म हो जाएगी. बता दें कि सुपर-8 में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे.
इन देशों ने अबतक सुपर-8 में किया क्वालीफाई
इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर सुपर-8 में एंट्री मारी. इंग्लैंड से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए और अफगानिस्तान ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब बांग्लादेश अगले राउंड में जाने वाली आखिरी टीम हो सकती है. वहीं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे बड़े देश लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
लीग स्टेज में ऐसा रहा क्वालीफाई करने वाली टीमों का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 के लीग स्टेम में कुल 4 मुकाबले खेले, जिसमें से 3 में जीत हासिल की. जबकि बारिश की वजह से कनाडा के खिलाफ आखिरी मुकाबला रद्द हो गया. वहीं USA ने 2 मैच जीते और एक हारे. जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. ऐसे में यूएसए ने पांच प्वाइंट्स के साथ सुपर-8 में जगह पक्की की.
ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज के अपने सभी 4 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि इंग्लैंड ने पांच प्वाइंट्स के साथ सुपर-8 में क्वालीफाई किया. हालांकि, पांच प्वाइंट्स स्कॉटलैंड के भी थे, लेकिन इंग्लैंड को नेट रन रेट का फायदा मिला. वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने अबतक खेले गए अपने सभी 3 मैचों में जीत हासिल की. दोनों टीमों का एक-एक मैच अभी बाकी है. हालांकि, दोनों टीमें सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी सभी लीग मैच जीती और सुपर-8 में जगह बनाई. जबकि ग्रुप-डी से बांग्लादेश क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम हो सकती है. बांग्लादेश के अभी तीन मैच में चार अंक हैं. ऐसे में उसे नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
सुपर-8 के ग्रुप -
सुपर- 8 ग्रुप-1
अफगानिस्तान
भारत
ऑस्ट्रेलिया
बांग्लादेश/नीदरलैंड्स
सुपर-8 ग्रुप- 2
यूएसए
इंग्लैंड
दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज
Source : Sports Desk