India vs Afghanistan Head to Head: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह बनाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और अपने तीनों मैच जीते. हालांकि लीग का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. अब भारत वेस्टइंडीज में सुपर-8 का मुकाबला खेलेगा, जिसकी शुरुआत 20 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि टी20 में भारत और अफगानिस्तान का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड आंकड़े
भारत और अफगानिस्तान के बीच अबतक 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. यानी भारत एक बार भी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं हारा है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो टीम इंडिया सुपर 8 में अपना पहला मैच आसानी से जीत जाएगी.
बारबाडोस में भी भारत का रिकॉर्ड खराब
बारबाडोस में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है. टीम इंडिया ने यहां अबतक सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही हार मिली है. साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को इस मैदान पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. अब भारत को सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्तान से इसी मैदान पर खेलना है. T20 World Cup 2024 में विराट कोहली का बल्ला अबतक नहीं चला है. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का ओपनिंग का प्लान अबतक फ्लॉप रहा है. रोहित बिग्रेड के लिए यह मैच आसान नहीं होगा, क्योंकि बारबाडोस में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. अफगानिस्तान के स्पिनर्स टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़े कर सकते हैं.
सुपर-8 में भारत का शेड्यूल
20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस
22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम
24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के इतिहास में भारत के खिलाफ किसी टीम ने नहीं किया ये कारनामा, क्या इस बार टूटेगा ये रिकॉर्ड?
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: वेस्टइंडीज में खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, सुपर-8 से पहले टीमों की बढ़ी टेंशन!
Source : Sports Desk