logo-image
लोकसभा चुनाव

ICC की इस गलती के कारण न्यूयॉर्क में हो रहे लो स्कोरिंग मैच, पिच बनाने में हुई है बड़ी भूल !

New york Drop in Pitch : आइए समझते हैं कि आखिर आईसीसी से पिच बनवाने में क्या गलती हुई, जिसके चलते टूर्नामेंट का मजा किरकिरा होता दिख रहा है...

Updated on: 11 Jun 2024, 05:15 PM

नई दिल्ली:

New york Drop in Pitch : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. लेकिन, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे मुकाबले काफी लो स्कोरिंग हो रहे हैं, जो इस टूर्नामेंट का मजा किरकिरा कर रहे हैं. न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर खिलाड़ी संघर्ष करते दिख रहे हैं. अब तक एक भी मैच ऐसा नहीं हुआ, जिसमें बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए हैं. तो आइए समझते हैं कि आखिर आईसीसी से पिच बनवाने में क्या गलती हुई, जिसके चलते टूर्नामेंट का मजा किरकिरा होता दिख रहा है...

लो स्कोरिंग क्यों हो रहे हैं मैच?

न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैच खेले जा रहे हैं. इस पिच पर अनइवेन बाउंस से खिलाड़ी परेशान हो रहे हैं. बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने का मौका ही नहीं मिल रहा, जिसके चलते लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों के जहन में सवाल आ रहे हैं कि आखिर ये पिच ऐसा बर्ताव क्यों कर रही है?

आपको बता दें, न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे एडजस्ट होने में कम से कम 11 महीने लगते हैं. लेकिन, इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया से 5 महीने पहले ही अमेरिका लाया गया. ऐसे में पिच को मौसम और परिस्थितियों के साथ ढ़लने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला. अब जब पिच पूरी तरह से तैयार ही नहीं है, तो जाहिर तौर पर बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना होगा.

बताते चलें, न्यूयॉर्क की पिच के स्लो होने में वहां की मिट्टी के नेचर की भी अहम भूमिका है. जी हां, रेत-जैसे नेचर के कारण स्लो आउटफील्ड और दोनों तरफ का बाउंड्रीज में 10 मीटर का डिफरेंस शामिल है.

ये भी पढ़ें : IND vs USA : न्यूयॉर्क का मौसम खराब करेगा भारत-अमेरिका मैच का मजा? यहां देखें लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट

अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

अमेरिका में पहले कभी भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेला गया है, क्योंकि कहीं ना कहीं वहां क्रिकेट का खेल उतना प्रसिद्ध नहीं है. इसलिए आईसीसी ने अमेरिका को मेजबानी दी, ताकि वहां क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सके. लेकिन, ये कहना गलत नहीं होगा कि न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच इस टूर्नामेंट का मजा किरकिरा कर रही है. 

ये भी पढ़ें : IND vs USA Live Streaming : कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत-अमेरिका वाला मैच? यहां मिलेंगी सारी डीटेल्स