T20 World Cup Final Toss Factor : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला है. भारत ने पहले ही सीजन साल 2007 में ट्रॉफी को अपने नाम किया था. जबकि दूसरी बार उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. लेकिन टॉस जीतकर रोहित शर्मा की टीम यह ट्रॉफी जीत सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टॉस फैक्टर
मैच में टॉस कभी-कभी काफी अहम हो जाती है. टॉस पिच और मौसम पर सबसे ज्यादा निर्भर होता है कि जीतने वाली टीम को पहले बैटिंग या फील्डिंग किससे ज्यादा फायदा होगा. लेकिन अब तक खेले गए 8 T20 World Cup Final में टॉस का चौंकाने वाले आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं. अब तक खेले गए 8 टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार टॉस जीतने वाली टीम ने फाइनल मैच जीता है. सिर्फ एक बार ही टॉस हारने वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कमयाब रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2009 के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तान इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीमें
अबतक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ कि टॉस जीतने वाली टीम ने बल्लेबाजी चुनी है. इनमें से सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फाइनल मैच हारी है. टी20 वर्ल्ड कप 2009 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था.
टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने वाली टीमें
T20 World Cup Final में अबतक 5 बार टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले फील्डिंग का फैसला किया है. हैरान कर देने वाले आंकड़ें हैं यह कि इन पांचों बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीनों ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया है.
Source : Sports Desk