T20 World Cup Winner List : टी20 विश्व कप एक बार फिर शुरू हो गया है. टी20 विश्व कप में आज पहले दिन दो मुकाबले हैं. पहले मैच में ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच मैच है, इसके बाद दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. हालांकि अभी विश्व कप पूरे रंग में नहीं आया है, लेकिन जैसे ही बड़ी टीमों के बीच मैच होंगे वैसे ही पूरा रोमांच शुरू हो जाएगा. इससे पहले सभी बड़ी टीमें अपने अपने प्रैक्टिस मैच खेलेंगी. इसके बाद मुख्य मुकाबले शुरू हो जाएंगे. जहां तक टीम इंडिया की बात है तो भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी, जो मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ और 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. लेकिन इससे पहले कि बड़े मुकाबले शुरू हों, आपको ये भी जानना चाहिए कि अभी तक जो भी टी20 विश्व कप हुए हैं, उसमें कौन सी टीम ने कब बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2021 IND vs PAK : भारत बनाम पाकिस्तान 200 नॉट आउट
टी20 विश्व कप के इतिहास में केवल वेस्टइंडीज की टीम ऐसी है, जो दो बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है और इस वक्त वही टीम चैंपियन है. इस बार भी इस टीम को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. पहला टी20 विश्व कप साल 2007 में खेला गया था. टीम इंडिया ने इसे एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद दूसरा टी20 विश्व कप साल 2009 में हुआ, तब इसे पाकिस्तान ने जीता था. साल 2010 का तीसरा विश्व कप इंग्लैंड ने जीता और साल 2012 का चौथा विश्व कप वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था. टी20 विश्व कप 2014 श्रीलंकाई टीम ने जीता था और इसके बाद साल 2016 में जो विश्व कप हुआ, उसे वेस्टइंडीज ने एक बार फिर अपने नाम किया और दो बार विश्व कप जीतने वाली अकेली टीम बन गई. इससे पहले वन डे विश्व कप भी वेस्टइंडीज ने ही जीते थे. शुरुआती दो विश्व कप उसी के नाम हैं, इसके बाद साल 1983 का विश्व कप टीम इंडिया ने जीता था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कोई नया चैंपियन मिलता है या फिर उन्हीं में से कोई टीम विजेता बनती है.
टी20 विश्व कप जीतने वाली टीमें
2007 : भारत
2009 : पाकिस्तान
2010 : इंग्लैंड
2012 : वेस्टइंडीज
2014 : श्रीलंका
2016 : वेस्टइंडीज
Source : Sports Desk