टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह टीम की गेंदबाजी की धुरी हैं, यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से बड़ा झटका माना जा रहा है. जसप्रीत बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिलेगी. इसकी पुष्टी अभी नहीं की गई है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने इस बात की भी जानकारी दी है कि जल्द ही बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह ने बैक पेन की बात कही थी. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से उनको बाहर कर दिया गया था. उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह चोट से रिकवर होकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बीसीसीआई उनकी हेल्थ के काफी परिक्षण और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ये निर्णय लिया है. जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर होती हुई दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार ने किया एक और कमाल, रिजवान और गप्टिल रह गए देखते!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई इस उम्मीद में था कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह चोट से रिकवर हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को तौर पर किसी भी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन पूरी उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है.
Source : Sports Desk