IND vs PAK : टी20 विश्व कप 2021 इस साल अक्टूबर और नवंबर में खेला जाएगा. इस बार भारत और पाकिस्तान को आईसीसी ने एक ही ग्रुप में रखा है. इसलिए ये पक्का है कि लीग चरण में ही भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला क्रिकेट फैंस को देखने के लिए मिलेगा. हालांकि ये मैच कब होगा, ये साफ नहीं था. इस बीच अब पता चला है कि भारत पाक का हाईवोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से खेला जाएगा और 14 नवंबर तक होगा. इसके शुरुआती कुछ मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे, उसके बाद सारे मैच यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबुधाबी में होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच जब मुकाबला होता है तो पूरी दुनिया की नजरें इस पर होती हैं. हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज नहीं होती, लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने सामने आ जाती हैं. अभी तक आईसीसी ने इस विश्व कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी ने की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल से बात, कही ये बात
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में सुपर-12 में एक ही ग्रुप में शामिल हैं. राउंड-1 में आठ टीमें होंगी जिसमें ऑटोमेटिक क्वालीफायर्स श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं. ये टीमें उन छह टीमों के खिलाफ खेलेंगी जिन्होंने क्वालीफाईंग इवेंट के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है. आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में जबकि ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में होंगे. सुपर-12 में ग्रुप-1 में गत विजेता वेस्टइंडीज, 2010 की चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका है। इनके अलावा राउंड-1 से क्वालीफाई करने वाली अन्य दो टीम भी इस ग्रुप में शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020 महिला हॉकी : अर्जेंटीना ने भारत को हराया, कांस्य पदक की उम्मीद बाकी
ग्रुप-2 में 2007 की चैंपियन टीम भारत, 2009 की विनर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और राउंड-1 से क्वालीफाई करने वाली अन्य दो टीम होंगी. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर-12 स्टेज में पहुंचेगी. दो टीमें 20 मार्च 2021 की टीम रैंकिंग के आधार पर चुनी जाएंगी. भारत का टी20 विश्व कप के सभी सत्रों में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड रहा है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर आईसीसी के टूर्नामेंट में जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी.
Source : Sports Desk