आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन दूसरी टीम से शानदार हैं. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी सभी की निगाहें अपने अपनी ओर खींचने में सफल हुए हैं. आईपीएल के इस सीजन में दोनों खिलाड़ी जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
आईपीएल (IPL) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दोनों खिलाड़ियों की एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक दूसरे से बात कर रहे हैं. कुलदीप यादव के हाथ में गेंद है, जबकि युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव से विचार विमर्श कर रहे हैं. आईपीएल ने कैप्शन दिया है कि उन्हें देखकर कौन खुश नहीं होता. कुल्चा की वापसी.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद अक्टूबर-नवंबर महीने में भारतीय टीम (Team India) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाएगी. उम्मीद की जा रही है, कि दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम (Team India) में होगा. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) यानि कि कुल्चा (Kulcha) की जोड़ी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग बनी सिरदर्द, BCCI चिंतित!
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अब तक 11 मुकाबले खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किया है. जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी आईपएल 2022 (IPL 2022) में 11 मुकाबले खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 22 विकेट अपने नाम करने में सफलता हांसिल की है. अगर दोनों खिलाड़ियों का चयन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) में होता है, तो उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी इसी तरह से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे.