T20 World Cup : एक बार फिर पूरी दुनियां की नजर भारत और पाकिस्तान (IndvsPak) के मैच पर टिक जाएगी. क्योंकि आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (IndvsPak) की टीमें छठी बार आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें स्टार क्रिकेटरों से भरी हुई हैं. दोनों टीमें चाहेंगी कि टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ हो. विराट कोहली जहां भारत के ना हारने वाले रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे और वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराना चाहेंगे. टी20 की जंग में दोनों टीमें काफी मजबूत लग रही हैं. ऐसे में कड़े मुकाबले की पूरी संभावना है. लेकिन आपके मन में ऑनलाइन टेलीकास्ट, स्टेडियम, टाइम को लेकर कुछ सवाल होंगे, जिन्हें आप जानना चाहते हैं. तो आइए देते हैं आपको मैच से जुड़ी हर जानकारी.
कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का भारत और पाकिस्तान मैच रविवार 24 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच कहां होगा?
ये मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच कितने बजे होगा?
मैच के लिए टॉस 7:00 PM भारत के समयनुसार पर होगा. और पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी.
टीवी पर लाइव मैच कहां देखें
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. इसे हिंदी-अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी देखा जा सकता है.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच को डिज़्नी+हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन के साथ ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट https://www.newsnationtv.com/ पर भी पढ़े जा सकते हैं.
दोनों टीमों के सदस्य
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी
पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक
Source : Sports Desk