टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) शुरू हो गया है. अब सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. भारत (India) भी तैयार है, क्योंकि भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलना है. जिसका मतलब ये है कि भारत अपने वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगा. देखिए पाकिस्तान भले ही टी20 वर्ल्ड कप में भारत को कभी हरा ना पाया हो, लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. यानी भारत को अहम मौंके पर इन टीमों ने मात दी है.तो चलिए बताते हैं आपतो कुछ ऐसी ही टीमों के बारे में.
न्यूजीलैंड की टीम ने दो बार
न्यूजीलैंड की टीम ने दो बार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में हराया है. जी हां. टीम इंडिया ने भले ही पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खिताब पर कब्जा जमाया हो, लेकिन इस दौरान न्यूजीलैंड इकलौती टीम थी जिसने भारत को 10 विकेट से हराया था. और अगर दूसरे मैच की बात करें तो वो है T20 World Cup 2017 का. इस वर्ल्ड कप के नागपुर में खेले गए सुपर-10 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. आपको याद दिला दें कि भारत 127 रन का आसान लक्ष्य भी नहीं बना सका था. पूरी भारतीय टीम इस मैच में केवल 79 रन ही बना पाई थी.
श्रीलंका ने भी भारत को दो बार दी है मात
अब बात करते हैं श्रीलंका टीम की. श्रीलंका टीम ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप में दो बार हराया है. जी हां. भारत के इस पड़ोसी देश श्रीलंका ने भारत को पांच विकेट से हराया था. अब बात करते हैं दूसरे मैच की. दरअसल भारतीय टीम को यही लग रहा होगा कि 2011 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराने के बाद 2014 में हुए T20 World Cup के फाइनल में भी श्रीलंका को हरा देगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. क्योंकि ढाका में हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को 131 रनों का टारगेट दिया. जिसे श्रीलंका ने लगभग दो ऑवर रहते ही आसानी से जीत पा ली
वेस्टइंडीज से जरा बच कर
अगला नंबर है वेस्टइंडीज का. जिसने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को तीन बार हराया है. साथ ही आपको बता दें कि ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज पहली टीम है जिसने भारत को T20 वर्ल्ड कप में दो बार से ज्यादा हराया है. पहले टाइम की बात करें तो 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर फाइनल जगह बनाई. इसके अलावा विंडीज ने 2009 और 2010 वर्ल्ड कप में भारत को मात दी थी
Source : Sports Desk