IND vs ENG T20 WC Semi Final: कार्तिक-चहल की हो सकती है वापसी, कोच ने दिए बदलाव के संकेत

राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी 15 मेंबर वाले स्क्वॉड को लेकर हम पूरी तरह से ओपन माइंड हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
pant karthik

Dinesh Karthik, RishabhPant( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने सुपर-12 के टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल एंट्री लिया है. टीम इंडिया अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी. यह सेमीफाइनल 10 नंबर को एडिलेड (Adelaide) के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुट गई है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खास प्लान तैयार कर रहे हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम में बदलाव के भी संकेत दे दिए हैं. 

राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी 15 मेंबर वाले स्क्वॉड को लेकर हम पूरी तरह से ओपन माइंड हैं. हमें विश्वास है कि जो भी इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल है, वह हमें कमजोर नहीं बनाएगा. हमने ऐसी स्क्वॉड चुनी है. मैं फिर वही बात कहूंगा कि हम वहां (एडिलेड) जाएंगे और देखेंगे. मैंने आज कुछ मैच (एडिलेड के मैदान पर) देखे और मैं जानता हूं कि वहां ट्रेक थोड़ा स्लो है. वहां ग्रिप्ड है. थोड़ी टर्न भी है. हम एडिलेड में जब खेलेंगे तो वहां पूरी तरह से नई पिच होगी.'

यह भी पढ़ें: T20 WC : पलक झपकते बिके टिकट, मैच से पहले 5 गुना हुआ किराया

टीम इंडिया के कोच ने आगे कहा, 'हम बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जिस पिच पर खेले थे, ईमानदारी से कहूं तो वहां कोई स्पिन नहीं थी. वहां एक अलग ही तरह का विकेट था. एडिलेड में भी ऐसी ही अलग तरह की पिच हमे खेलने के लिए मिलेगी. मेरा मानना है कि मैं एक मुकाबले के बाद यहां नहीं बैठ सकता और वहां क्या होगा ये भविष्यवाणी कर सकता हूं. हमारे पास अभी कुछ दिन हैं. हम वहां जाकर पिच देखेंगे और उसके बाद क्या कर सकते हैं, इस पर विचार करेंगे.' 

हेड कोच द्रविड़ ने अपने बयान में साफ कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में होने वाले सेमीफाइनल में वह और टीम मैनेजमेंट वहां की मौजूदा स्थिति और पिच के हिसाब से ही प्लेइंग-11 उतारेंगे. द्रविड़ ने कहा, 'बिल्कुल, यदि यह पिच धीमी है, तो हम उसी स्थिति के हिसाब से खेलेंगे. यदि हमें लगेगा है कि पिच थोड़ी अलग होगी, तो हमें उस पिच के लिहाज से एक टीम बनानी होगी. 

Source : Sports Desk

Rahul Dravid t20-world-cup-2022 Team India Playing 11 टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 india vs england semi final भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल Team India playing-11 against England India playing-11 vs england India playing 11 in semi-final India vs England Match राहु
Advertisment
Advertisment
Advertisment