Advertisment

T20 WC 2007 वाली टीम का हिस्सा थे ये दो प्लेयर्स, 15 साल बाद फिर चमकाएंगे इंडिया की किस्मत!

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टी20 वर्ल्ड की स्क्वाड में दिनेश कार्तिक को एंट्री मिली है. 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड में जगह मिलना दिनेश कार्तिक के लिए किसी सपने से कम नहीं है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
rohit karthik t20

Team India T20 World Cup 2007 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2022 Team India: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टी20 वर्ल्ड की स्क्वाड में दिनेश कार्तिक को एंट्री मिली है. 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड में जगह मिलना दिनेश कार्तिक के लिए किसी सपने से कम नहीं है. उन्होंने इसका जिक्र सोशल मीडिया पर खुद किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 'सपने सच होते हैं'. दिनेश कार्तिक की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. लेकिन उन्होंने कभी अपनी हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत से आखिरकार टी20 वर्ल्ड की टीम में अपनी जगह बना ही ली.

IPL में कार्तिक ने मचाया था धमाल

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम के हिस्सा थे. उन्होंने आरसीबी के लिए एक फिनिशर की शानदार भूमिका निभाई. 37 साल के कार्तिक आज भी युवा खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं. आईपीएल में कार्तिक ने अपने 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए थे. कार्तिक की इस दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में वापसी करने का मौका मिला था.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: मोहम्मद शमी-संजू सैमसन को नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप में जगह, BCCI पर भड़के फैंस

 टी20 वर्ल्ड कप 2007 के हिस्सा थे रोहित-कार्तिक

रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड 2007 (T20 World Cup 2007) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली टीम इंडिया के हिस्सा थे. तब भारत टी20 वर्ल्ड चैंपियन बना था. अब एक बार फिर दोनों टी20 वर्ल्ड साथ खेलते नजर आएंगे. दिनेश कार्तिक 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के हिस्सा होंगे. कार्तिक ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड 2010 में खेला था. 37 साल के दिनेश कार्तिक इस वक्त टीम इंडिया में एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं.

15 साल से टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी का है इंतजार

दिनेश कार्तिक को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भी टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्होंने ज्यादा मौके नहीं मिले. उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन ऋषभ पंत फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया जाएगा. टीम इंडिया को 15 साल से दूसरी टी20 वर्ल्ड की ट्रॉफी का इंतजार है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में अहम भूमिका होने वाली है. रोहित टीम को शुरुआती मजबूती दिलाने का काम करेंगे तो वहीं दिनेश कार्तिक पर मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी. 

Team India Rohit Sharma MS Dhoni Indian Cricket team dinesh-karthik रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक t20 world cup 2007 ICC T20 World Cup 2022 t20 world cup team india squad 2022 T20 wc 2007 t20 world cup team list t20 world cup team squad 2007 t20 wc दिनेश कार्
Advertisment
Advertisment