Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हमेशा खतरा बनी ये 2 टीमें, अब तक नहीं मिली जीत

Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में भारत 5 जून को आरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में इन दों टीमों के खिलाफ काफी सतर्क रहना होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India T20 World Cup 2024

Team India( Photo Credit : Social Media)

Indian Cricket Team, T20 World Cup : भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया को 11 सालों से आईसीसी खिताब का इंतजार है. भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से कामयाबी हाथ नहीं लगी है. पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेली जा रही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से भारतीय फैंस का काफी उम्मीदें हैं कि इस बार आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा, लेकिन ये 2 टीमें टीम इंडिया के लिए फिर मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. बता दें कि इन 2 टीमों के खिलाफ भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अब तक जीत नहीं सकी है. 

Advertisment

टीम इंडिया के लिए काल हैं यो दो टीमें

टी20 वर्ल्ड कप में अबतक भारत को न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. यहां तक की श्रीलंका ने भारत को फाइनल में हराकर चैंपियन भी बन चुका है. बता दें कि अबतक टी20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड और टीम इंडिया के बीच 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीनों ही मैचों ने न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने 2 बार भारत को हराया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs IRE : जब 2009 में टी20 वर्ल्ड में हुई थी भारत और आयरलैंड की भिड़ंत, जानें तब क्या हुआ था...

Advertisment

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कब-कब हारी टीम इंडिया

टी20 विश्व कप 2007-  न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया.

टी20 विश्व कप 2016 - न्यूज़ीलैंड ने भारत को खिलाफ 47 रनों से शिकस्त दिया.

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2021 -  न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया.

श्रीलंका के खिलाफ कब-कब हारी टीम इंडिया?

टी20 वर्ल्ड 2010 - श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट हराया.

Advertisment

टी20 विश्व कप 2014 - फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दिया.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : इस नए मैदान पर टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, रोहित बिग्रेड को रहना होगा सतर्क

Source :Sports Desk

T20 WORLD CUP LIVE T20 WORLD CUP 2024 team india against New Zealand in T20 World Cup team india in T20 World Cup 2024 team india in T20 World Cup T20 World Cup Sri Lanka NEW ZEALAND Indian Cricket team
Advertisment
Advertisment