Indian Team Performance T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में कुछ घंटे बाकी रह गया है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को लंबे समय से आइसीसी खिताब का इंतजार है. ऐसे में फैन्स को उम्मीदें हर बार रहती है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में कई अनुभवी और धांसू खिलाड़ी हैं. कुछ युवाओं को भी शामिल किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में खेला गया था और खिताब पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी थी. भारत ने 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इससे पहले भी लीग स्टेज में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था. लेकिन इसके बाद से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में अबतक टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है.
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2007: भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर ख़िताब जीता
टी20 वर्ल्ड कप 2009: भारतीय टीम सुपर 8 में जाकर बाहर हो गई
टी20 वर्ल्ड कप 2010: भारतीय टीम सुपर 8 में बाहर हो गई.
टी20 वर्ल्ड कप 2012: भारतीय टीम सुपर 8 में गई लेकिन सेमीफाइनल में एंट्री नहीं मिली.
टी20 वर्ल्ड कप 2014: भारतीय टीम को फाइनल में श्रीलंका ने हरा दिया
टी20 वर्ल्ड कप 2016: भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन वेस्टइंडीज से हार गई
टी20 वर्ल्ड कप 2020 (21): भारतीय टीम सुपर 12 में बाहर हो गई.
टी20 वर्ल्ड कप 2022: टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ओवरऑल प्रदर्शन देखा जाए, तो टीम ने चार बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. जबकि दो बार भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई. इस बार फिर से टीम इंडिया से कप की उम्मीदें रहने वाली हैं.
Source : Sports Desk