IND vs IRE Predicted Playing-11 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया, जिसे मेजबान USA टीम ने 7 विकेट से जीतकर धमाकेदार शुरुआत हुई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. हालांकि, उससे पहले बांग्लादेश के साथ खेले गए वॉर्म-अप मैच के बाद अब काफी हद तक भारत की प्लेइंग इलेवन की इमेज साफ हो गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ भारत की अंतिम ग्यारह में किसे-किसे मौका मिल सकता है...
विराट कोहली और रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच खेल गए प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे थे. लेकिन, सैमसन इस मौके को भुना नहीं पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. तमाम दिग्गजों ने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, ताकि भारत मजबूत शुरुआत कर सके.
विकेटकीपर होंगे ऋषभ पंत
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना गया था. वॉर्म अप मैच में जहां, सैमसन फ्लॉप रहे, वहीं ऋषभ पंत ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने 32 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर लौटे. नतीजन, अब ये तो तय हो गया है कि ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर आयरलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा होगा.
ऐसी है सकती है भारत की प्लेइंग-इलेवन : रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें : Video : सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा भारतीय फैन, पुलिस की सख्ती देख रोहित परेशान, रोहित का रिएक्शन जीत लेगा दिल
Source : Sports Desk