IND vs AUS T20 World Cup 2024 : भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस में खेलेगा. इसके बाद टीम सुपर 8 में अपना दूसरा मैच 22 जून को एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी. इसके बाद टीम इंडिया 24 जून को सेंट लुलिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. चलिए जानते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
सेंट लूसिया मैदान पर खेले 3 मैच और 2 में मिली है जीत
टीम इंडिया सुपर-8 में अपना तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैदान पर भारत ने अबतक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना किया है. ये तीनों ही मुकाबले भारत ने साल 2010 में खेले थे. यहां भारत ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका को 14 रनों से मात दी थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: IND vs AFG : भारत के लिए खतरा बन सकते हैं अफगानिस्तान के ये गेंदबाज, सेमीफाइनल की राह नहीं है आसान
बारबाडोस में भी भारत का रिकॉर्ड खराब
बारबाडोस में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है. टीम इंडिया ने यहां अबतक सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही हार मिली है. साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को इस मैदान पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. अब भारत को सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्तान से इसी मैदान पर खेलना है. उसके लिए यह मैच आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान के स्पिनर्स टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़े कर सकते हैं.
सुपर-8 में भारत का शेड्यूल
20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस
22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम
24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम
यह भी पढ़ें: Team India Coach : टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच बनेगा ये साउथ अफ्रीकी दिग्गज! IPL में देता है कोचिंग
Source : Sports Desk