Team India Schedule For Super-8 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार शुरुआती तीन मैच जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंच चुकी है. हालांकि, भारत बनाम कनाडा के बीच खेला जाने वाला आखिरी लीग मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. हालांकि, इससे टीम इंडिया को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. तो आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा एंड कंपनी अब अगले दौर में कब-किस टीम के खिलाफ मुकाबले खेलेगी.
2 ग्रुप में बंटेंगी टीमें
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैचों में अपने-अपने ग्रुपों में टॉप-2 में रहने वाली 8 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब इन टीमों को 4-4 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. टीम इंडिया को ग्रुप-1 में रखा गया है. ऐसे में भारतीय टीम अपने 2 मुकाबले 20 जून और 22 जून को खेलने मैदान पर उतरेगी.
कब-किस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंच चुकी भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी. ये मुकाबला बारबाडोज के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. वहीं, अपना दूसरा मैच भारतीय टीम 22 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है. भारत के लिए सुपर-8 के मैच आसान नहीं होने वाले हैं. अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा चुकी है, वहीं कंगारू टीम अच्छी लय में है. ऐसे में भारत को आगे बढ़ने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह टॉप-2 में रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सके.
कितने बजे से खेले जाएंगे मैच?
सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. ऐसे में टाइमिंग में भी बदलाव होना तय है. लेकिन, अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया के मैचों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. भारतीय समयानुसार, टीम इंडिया अपने दोनों ही सुपर-8 मुकाबले रात 8 बजे से खेलेगी. जबकि बाकी टीमों के मुकाबले सुपर-6 बजे से भी खेले जाएंगे. बताते चलें, सुपर-8 के 2 ग्रुपों में बंटी टीमों में से वही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जो अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहेंगी.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : भारत-कनाडा मैच चढ़ा बारिश की भेंट तो फ्लोरिडा में खराब व्यवस्था पर भड़के गावस्कर बोले-'ICC को...'
Source : Sports Desk