T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 लीग स्टेज से आगे बढ़कर सुपर-8 तक पहुंच गया है. 20 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन अब 8 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है और 19 जून से अहम मुकाबले शुरू होने वाले हैं. टीम इंडिया ग्रुप-1 का हिस्सा है, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. अब इनमें से एक टीम ऐसी है, जिससे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है...
भारत को रहना होगा एक्स्ट्रा अलर्ट
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है. भारत के ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. वैसे तो इन सभी में कंगारू टीम सबसे खतरनाक है, जो भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. लेकिन, रोहित शर्मा एंड कंपनी को बांग्लादेश से सबसे अधिक सावधान रहने की जरूरत है.
दरअसल, बांग्लादेश एक ऐसी टीम है, जो अपने जीतने से ज्यादा दूसरी टीमों के काम बिगाड़ने के लिए मशहूर है. इस टीम ने ना जाने अब तक कितनी ही टीमों का वर्ल्ड कप में काम खराब किया है. खुद टीम इंडिया भी पहले इसका शिकार हो चुकी है.
2016 में बाल-बाल बची थी टीम इंडिया
साल 2007 में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के बाद ही टीम इंडिया टूर्नामेंट हो गई थी. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे. इतना ही नहीं 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी लगभग टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया होता, लेकिन धोनी ने ऐतिहासिक रन आउट करते हुए टीम इंडिया को 1 रन से जीत दिलाकर बचा लिया था.
अब एंटीगुवा में भिड़ेंगी दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में पहुंच चुकी है. सुपर-8 में टीम इंडिया पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोज में, 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुवा में और फिर 24 जून को सैंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खेलेगी.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : सुपर-8 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे जरूरी? यहां समझें पूरा समीकरण
Source : Sports Desk