Rohit Sharma Latest Post : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम खराब मौसम के चलते फंस गई है और घर नहीं लौट पा रही है. असल में खराब मौसम की वजह से बारबाडोस एयरपोर्ट को 30 जून की रात से बंद कर दिया गया है. इसके चलते तय समय पर भारतीय टीम घर नहीं लौट पाई. वहां के खराब मौसम के चलते खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ होटल में ही रहने के लिए मजबूर हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए हाल बयां किया है...
खराब मौसम के चलते होटल में कैद टीम इंडिया
बारबाडोस में इस वक्त मौसम बहुत खराब है. मौसम विभाग ने जारी चक्रवात तूफान की चेतावनी की वजह से बारबाडोस के सारे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते सारी उड़ाने भी रद्द हैं. सुरक्षा ऐतिहातन अब खराब मौसम के बीच टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टार होटल के अंदर ही हैं. इसी बीच रोहित शर्मा ने अपनी एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा- मॉर्निंग एवरीबडी... उनकी इस फोटो में वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी भी नजर आ रही है.
भारी तबाही की जताई जा रही आशंका
रविवार को रात भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से ही बारबाडोस में अच्छी-खासी गति से तेज हवाएं चल रही थी. यह बेरल चक्रवात सुबह बारबाडोस पहुंचेगा. बेरिल 2024 अटलांटिक सीजन का पहला तूफान है. रविवार की सुबह बारबाडोस की ओर मुड़ते ही तूफान "बहुत खतरनाक" श्रेणी 3 के तूफान में बदल गया. राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मुताबिक, चक्रवात आने वाले दिनों में अपने रास्ते में भारी तबाही लाने वाला है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 1 जुलाई को फ्लाइट लेनी थी. खराब मौसम के चलते ऐसा नहीं हो सका. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें, तो अब बीसीसीआई प्लान बी तैयार कर रहा है, जिसके तहत खिलाड़ियों को चार्टर फ्लाइट से भारत वापस लाया जाएगा. आपको बता दें, ज्यादातर खिलाड़ियों की फैमिली उनके साथ है, जबकि विराट कोहली की फैमिली इस वक्त बारबाडोस में उनके पास नहीं है.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 Prize Money : ट्रॉफी जीतते ही मालामाल हुई टीम इडिया, जानें प्राइज मनी में मिले कितने करोड़
Source : Sports Desk