T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 2 जून से आगाज होने वाला है. सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम धमाल मचाने के लिए तैयार है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. फैंस इसे लेकर दोगुना उत्साहित हैं. वहीं इस बार कई बड़े रिकॉर्ड बनेंगे और टूटते भी नजर आएंगे. चलिए इस आर्टिकल में हम टी20 वर्ल्ड कप के एक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. यह रिकॉर्ड है टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों के बारे में....
विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने अपने 27 मैचों की 25 पारियों में कुल 14 अर्धशतक लगाए हैं और इतने ही बार 50+ स्कोर किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के बल्ले से बड़े स्कोर देखने को मिल सकता है.
क्रिस गेल
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले और 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. गेल ने 33 मैचो में 7 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 9 बार 50+ का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा गिल के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. उन्होंने 39 मैचों में 9 अर्धशतक लगाए हैं और 9 बार ही 50+ का आंकड़ा पार किया है.
महेला जयवर्धन
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उन्होंने 31 मैचों में 6 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 7 बार 50 प्लस स्कोर किए हैं.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. वार्नर ने टी20 वर्ल्ड कप के 34 मैचों में 6 बार अर्धशतक लगाया है. जबकि 6 बार ही 50 प्लस का स्कोर किया है.
Source : Sports Desk