India vs Ireland T20 World Cup 2024 : भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. दोनों टीमो न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा और दोनों ही जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी. भारत इस मुकाबले के जीत का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि आयरलैंड टीम में भी 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच को रूख पलट सकते हैं. चलिए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों के बारे में...
एंड्रयू बालबर्नी
आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. वह भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. उन्होंने 107 टी20 मुकाबलों में 2370 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है.
पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के जाने जाते हैं. उनके पास भी किसी भी वक्त मैच को पलटने का काबिलियत है. स्टर्लिंग भी भारत के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं. उन्होंने 142 टी20 मुकाबलों में 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अबतक 3589 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान और युगांडा के मैच में हुआ कमाल, टी20 वर्ल्ड के बने ये 3 बड़े रिकॉर्ड
जॉर्ज डोकरेल
लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज डोकरेल बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं. वह कमाल के स्पिनर हैं और भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. डोकरेल ने आयरलैंड के लिए 136 टी20 मुकाबलों में 83 विकेट हासिल किए हैं. वह बल्ले से 1085 रन भी बनाए हैं.
जोशुआ लिटल
आयरलैंड के युवा स्टार तेज गेंदबाज जोशुआ लिटल भी भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं. लिटल ने 66 टी20 मैचों में 7.45 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 78 विकेट लिए हैं. लिटल आईपीएल में भी खेल चुके हैं. ऐसे में वह भारत के लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर सकते हैं.
मार्क अडेयर
आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडेयर भी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं. टी20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अबतक 83 टी20 मैच में 7.75 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 119 विकेट अपने नाम किए हैं.
Source(Sports Desk)