T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिसमें छोटे से देश युगांडा की टीम का भी शामिल है, जिन्होंने पिछले साल आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर में जिम्बाब्वे को हराकर टूर्नाेमेंट में जगह बनाई है. युगांडा की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रही है, जिसमें उनकी टीम का हिस्सा फ्रैंक नसुबुगा मैदान पर उतरने के साथ वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में बन सकते दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
युगांडा टीम के ऑफ स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा की उम्र अभी 43 साल 278 दिनों का है. ऐसे में वह इस बार टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी भी हैं. युगांडा की टीम को ग्रुप-सी में रखा गया है और वह अपना पहला मुकाबला 4 जून को अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी. यदि फ्रैंक को इस मैच की प्लेइंग11 में जगह मिलती है तो वह मैदान पर उतरने के साथ टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे और क्रिस गेल और ब्रैड हॉग के के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
बता दें कि गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच 42 साल 17 दिन की उम्र में और हॉग ने 43 साल 34 दिन की उम्र में खेला था. अभी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर मैच खेलने का रिकॉर्ड हॉन्ग कॉन्ग के रयान कैंपबेल के नाम है. उन्होंने साल 2016 में खेले गए वर्ल्ड कप में 44 साल 98 दिन की उम्र में अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
अब तक ऐसा रहा फ्रैंक नसुबुगा का क्रिकेट करियर
फ्रैंक नसुबुगा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने युगांडा की टीम के लिए 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.03 के औसत से 55 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बल्लेबाजी में नसुबुगा ने 9.87 के औसत से 158 रन भी बना चुके हैं.
Source : Sports Desk