IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. इस हाईवोल्टेज मैच पर हर किसी की नजर है. इस मैच में टीम इंडिया जीतकर हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी. लेकिन, इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिसे सुनकर किसी भी इंडियन फैन का खून खौल जाएगा. अकमल का कहना है कि वह चाहते हैं कि इंग्लैंड जीते...
क्या बोले उमर अकमल?
पाकिस्तान की टीम टॉप-8 में पहुंचने से पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. लेकिन, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर अकमल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग टीम की भविष्यवाणी कर दी है. वह चाहते हैं कि इंग्लैंड की टीम ये टूर्नामेंट जीत जाए. उमर अकमल ने एक पाकिस्तानी शो में कहा, "अगर मेरे पॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो मेरा दिल चाहता है इंग्लैंड जीते." अकमल ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, "जैसे वह प्रैक्टिस करते हैं और किसी भी इवेंट के लिए वह उस तरह से तैयारी करना शुरू कर देते हैं."
भारत VS इंग्लैंड होगा रोमांचक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. लेकिन, ये साल अलग है और टीम इंडिया कमाल के फॉर्म में है. ऐसे में इस बार भारतीय टीम हर हाल में जीतकर ना केवल फाइनल में पहुंचना चाहेगी बल्कि इंग्लैंड से 2022 वाला हिसाब भी बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
रिकॉर्ड्स की बात करें, तो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच खेले गए हैं. दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. वहीं, T20I रिकॉर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत दर्ज की है. बताते चलें, पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने जीतकर फाइनल की टिकट कटा ली है.
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk