Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी. ये मैच गुयाना में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें पहुँच चुकी है. मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस करने आए थे. रोहित से इस दौरान इंजमाम उल हक द्वारा भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान अर्शदीप सिंह पर लगाए गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से संबंधित सवाल किया गया. इस पर जो जवाब रोहित ने दिया है उसे सुनकर इंजमाम को अपने बयान पर अफसोस होगा.
क्या कहा रोहित शर्मा ने?
इंजमाम उल हक द्वारा लगाए गेंद से छेड़छाड़ के आरोप पर रोहित शर्मा ने कहा कि, मैं इसपर आपको क्या जवाब दूं? अगर आप यहां दिन के समय में मैच खेलते हैं तो विकेट काफी सूखी होती है. इसी वजह से गेंद अपने आप रिवर्स स्विंग होती है. गेंद सिर्फ हमारे लिए रिवर्स स्विंग नहीं हो रही बल्कि सभी टीमों के लिए हो रही है.आपको कुछ बयान देने से पहले दिमाग से सोचना होगा. ये भी ध्यान रखना होगा कि हम ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड में नहीं खेल रहे हैं वेस्टइंडीज में खेल रहे हैं. रोहित का ये बयान निश्चित रुप इंजमाम को उनके बयान पर सोचने के लिए मजबूर करेगा.
इंजमाम ने अर्शदीप पर लगाए थे आरोप
24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया में सुपर 8 का मैच खेला गया था. इस दौरान इंजमाम स्पोर्ट्स 24 नाम के एक पाकिस्तानी चैनल पर विशेषज्ञ के तौर पर बैठे हुए थे. उन्होंने कहा था कि पारी के 15 वें ओवर के दौरान अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. ये 12 वें या 13वें ओवर से शुरु हो गई होगी. ये हैरानी भरा है और मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है. इसकी जांच होनी चाहिए.
इंजमाम के साथ विशेषज्ञ के रुप में पाकिस्तान के दूसरे पूर्व क्रिकेटर सलिम मलिक ने भी उनके बयान से सहमति जताते हुए कहा था कि ये इंडिया इसलिए कोई जांच नहीं होगी. कुछ टीमों को छूट मिली हुई है. अगर यहीं पर पाकिस्तान होती तो निश्चित रुप से ये मामला जांच के घेरे में होता.
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत होंगे कप्तान
Source : Sports Desk