Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के विश्व कप जीतने का 12 साल का इंतजार समाप्त किया है. भारत ने आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व जीता था. इसके बाद वनडे, टेस्ट, टी 20 तीनों फॉर्मेट का फाइनल खेला था लेकिन जीत नहीं सकी थी. टी 20 विश्व कप 2024 में पुरानी सारी गलतियों को दूर करते हुए भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को पटखनी देते हुए दूसरी बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीत लिया. इस जीत में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है लेकिन जिस तरह रोहित शर्मा ने कप्तानी की, बल्लेबाजी की और टीम को एक रखते हुए जीत दिलाई उसके बाद पूरी दुनिया उनकी मुरीद बन गई है. इसमें एक नाम अभिनेता वरुण धवन का भी है.
रोहित के फैन हुए वरुण
5 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंनत अंबानी की संगीत सेरेमनी थी. इस आयोजन में फिल्म, व्यापार, क्रिकेट, राजनीति की दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे. इस दौरान फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने उनसे मुलाकात की. रोहित से जो भी मिलता है उनका फैन हो जाता है. वरुण के साथ भी ऐसा ही हुआ. रोहित मिलने की खुशी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. वरुण ने लिखा रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा है, मुंबई चा राजा...विनम्र, मजाकिया और करोड़ों फैंस की उम्मीद को हसंते हुए अपने कंधों पर लेकर चलने वाले. आखिरी रात भारतीय कप्तान से मिलना और क्रिकेट पर थोड़ी बात करना अद्भुत रहा.
अंबानी परिवार ने भी किया सम्मानित
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को सम्मानित किया. इन तीनों ही खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाकर नीता अंबानी से सम्मानित किया वहीं मौजूद गेस्ट ने खिलाड़ियों को स्टैंडिंग ओवेशन भी दी. बता दें कि अंबानी की स्वामित्व वाली आईपीएल की मुंबई इंडियंस से ये तीनों खिलाड़ी खेलते हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: डेब्यू करते ही रियान पराग ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
Source : Sports Desk