T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने अब तक अपने चार पारियों में 144.74 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 220.00 का रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
virat kohli

Virat Kohli( Photo Credit : BCCI Twitter)

Advertisment

Virat Kohli T20 World Cup 2022: एडिलेड (Adelaide) के ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 5 विकेट से हराया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों का नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इसी के साथ विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने अब तक अपने चार पारियों में 144.74 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 220.00 का रहा है. नीदरलैंड के मैक्स ओ डॉड  (Max ODowd) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 7 पारियों में 35. 50 की औसत से  213 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका 115.76 की स्ट्राइक रेट रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस देश में हो सकता है IPL का मिनी ऑक्शन, जाने इससे जुड़ी सभी डिटेल्स

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 8 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं आर अश्विन (R Ashwin) ने 6 गेंद पर 13 रन बनाए और टीम को 184 रनों तक पहुंचाया.

185 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. लिटन दास (Liton Das) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना सकी. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  ने 2-2 विकेट चटकाए. एक विकेट मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खाते में गया. 

Source : Sports Desk

Virat Kohli T20 World Cup Records विराट कोहली t20-world-cup-2022 विराट कोहली रिकॉर्ड टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 t20 world cup 2022 most run
Advertisment
Advertisment
Advertisment