IND vs BAN T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने सुपर-8 के मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त दिया. सुपर-8 में यह भारत की दूसरी जीत है. अब भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलेगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान का विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उस वीडियो में विराट क्या कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है.
बाउंड्री के बाहर क्या कर रहे थे विराट?
दरअसल, ICC ने IND vs BAN मैच के दौरान का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उस वीडियो में बांग्लादेश के रिशाद हुसैन अर्शदीप सिंह की छोटी गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ छक्का जड़ देतें हैं और गेंद बाउंड्री के बाहर पोडियम के नीचे चली जाती है. ऐसे में विराट कोहली खुद वहां जाते हैं और नीचे लेटकर खुद पोडियम के नीचे घुसते हैं और बॉल को बाहर निकालते हैं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या के शानदार शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रनों का योगदान दिया. वहीं, बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: AUS vs AFG: गुलबदीन-नवीन के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों से हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
यह भी पढ़ें: VIDEO 'आड़ा मारने दे ना अभी आया है...', IND vs BAN मैच के दौरान स्टंप माइक पर फिर कैद हुए Rohit Sharma
Source : Sports Desk