IND vs USA : भारत और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए. लेकिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो कुछ ऐसा हुआ कि सभी चौंक गए. दरअसल विराट कोहली गोल्डन डक आउट हो गए. उन्हें भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि कोहली जीरो पर आउट हुए हों, लेकिन अब सौरभ नेत्रावलकर ने यह कारनामा कर दिया है.
पहली बार वर्ल्ड कप में गोल्डन डक का शिकार हुए कोहली
Virat Kohli अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. यूएसए के सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. सौरभ नेत्रावलकर की यह गेंद उनकी करियर की सबसे शानदार गेंद रही. इससे पहले कोहली इंटरनेशनल टी20 में सिर्फ एक बार ही पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में फरीद अहमद ने कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया था.
3 मैचों में सिर्फ 5 रन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ले अबतक खामेश रहा है. इस टूर्नामेंट में वह तीनों मैचों में ओपनिंग करने उतरे, लेकिन टीम और फैंस का निराश ही किया है. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 5 गेंद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने थे. अब यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक आउट हो गए हैं. वर्ल्ड कप के 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाने पर कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल रहे हैं.
Runs in World Cup 2024 :-
Arshdeep Singh - 9
Mohd. Siraj - 7
Virat Kohli - 5 😭😭pic.twitter.com/sNSlhw7q4r— Dhruv² (@Rohitinblood) June 12, 2024
अमरिका की पुरानी आदत रही है, दुश्मन को हराना है तो विभीषण को अपनी तरफ मिला लो!!#INDvsUSA
— Daya R Choudhary (@DayaRchoudhary) June 12, 2024
Kohli on golden duck and Rohit 3(6) against USA pic.twitter.com/5vC03w0iIW
— H🐇. (@hp_mode2) June 12, 2024
Virat Kohli gone for the golden duck 🥹..
King Kohli pls bat at No.3
Virat and Rohit gone early 💔
Virat Kohli and Rohit Sharma pls come in form.#INDvsUSA #ViratKohli #Kohli #Viratkohi #t20iworldcup #chokli#RohitSharma #Hitman #KingKohli pic.twitter.com/y87h9QNXVQ
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) June 12, 2024
Source : Sports Desk