Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम है वो रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई खिलाड़ी!

Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आइए आपको विराट कोहली के महारिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे जानने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि इस टूर्नामेंट में कोहली का राज चलता है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है और मेगा इवेंट की तैयारियों में जुटी हुई है. एक बार फिर बड़े इवेंट में सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. करोड़ों भारतीय फैंस आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करके भारत को ट्रॉफी उठाते देखना चाहेंगे. इस बीच आइए आपको विराट कोहली के महारिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे जानने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि इस टूर्नामेंट में कोहली का राज चलता है...

विराट कोहली का चलता है सिक्का

एक दशक से भी अधिक वक्त से क्रिकेट के गलियारों में अपना दम दिखा रहे विराट कोहली के नाम तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में आज तक 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 81.50 के शानदार औसत से 1141 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 89* रनों का है. कोहली एक भी बार डक पर आउट नहीं हुए हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

इस दौरान विराट को 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है. कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली के बाद महेला जयवर्धने, क्रिस गेल और शेन वॉट्सन तीनों ही खिलाड़ियों ने 5-5 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. शाहिद अफरीदी, दिलशान और एबी डिविलियर्स ने 4-4 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. 

 Virat Kohli अभी तक नहीं पहुंचे हैं अमेरिका

आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई से अपील की थी कि वह थोड़ी देरी से अमेरिका जाएंगे और बोर्ड ने उनकी बात मान ली है. हालांकि, नतीजन वह अब तक अमेरिका नहीं पहुंचे हैं, जहां टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपने लीग मैच खेलने हैं. भारत 1 जून को बांग्लादेश के साथ अपना वॉर्म-अप मैच खेलने वाला है. इससे पहले प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें विराट कोहली शामिल नहीं दिखे. ऐसे में ये तो तय है कि विराट अब तक अमेरिका नहीं पहुंचे हैं. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो वह जल्द ही वहां पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे और 5 जून को आयरलैंड के साथ होने वाले मैच का हिस्सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में किस खिलाड़ी ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? तीसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

Source : Sports Desk

India vs Pakistan T20 WORLD CUP 2024 Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप 2024 लोकसभा चुनाव 2024 विराट कोहली india-vs-bangladesh Virat Kohli Records t20 world cup Virat Kohli Record विराट कोहली रिकॉर्ड
Advertisment
Advertisment
Advertisment